रादौर, 6 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व अनेक व्यक्तियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राहगीरी कार्यक्रम में बच्चों को साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सके इस बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी रजत गुलिया सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। इस बारे जानकारी देते शीतल पांडे ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम विशेष रूप से समाज को जोड़ने का एक अच्छा मंच है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज समाज हाईटेक हो रहा है, उसी तरह साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा आज एक्सपर्ट के माध्यम से बच्चों को साइबर अपराध से बचाव बारे जागरूक किया गया है। कार्यक्रम के समापन पर प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार, साइबर एक्सपर्ट नरेंद्र कुमार, पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल बालकृष्ण, डॉ दीपक कौशिक, सुभाष खुर्दबन, कर्मवीर खुर्दबन, महिंद्रपाल टीना, तिरलोचन सिंह, अमित काम्बोज, मंजीत पंजेटा, शिवकुमार संधाला, राजकुमार अलाहर, प्रमोद ग्रोवर आदि मौजूद रहे।