रादौर – लघु उद्योग शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए के चैक किए वितरित

57
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) :  उपमंडल के गांव घेसपुर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन की ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयंसेवी ग्रुप की महिलाओं को लघु उद्योग शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए के चैक वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमारी ने कहा कि समाज के उत्थान और विकास में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जिले की महिलाएं खुद के रोजगार सृजित कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बन रही है। इस मौके पर अम्बेडकर कमेटी घेसपुर के प्रधान कमल कुमार सहित समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here