रादौर, 25 मार्च (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 12वीं की ओर से एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में कक्षा ग्यारहवीं व कक्षा दसवीं के विद्यार्थी भी मौजूद थे। विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने डांस, एक्टिंग, सोलो डांस आदि गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल कक्षा 12 के हर्ष व मिस फेयरवेल कक्षा 12 की महिमा को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मंजू रानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने का सबसे अच्छा और सबसे बेहतर समय होता है। जिसमें हम सबसे ज्यादा सीख सकते हैं। एक शिक्षक एक जलती हुई बाती की तरह होता है जो अपने विद्यार्थी का जीवन रोशनी से भरता रहता है। एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी को खुद से ज्यादा सफल होते हुए देखना चाहता है।