रादौर, 9 जुलाई (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों में बुक बैलेंस, कप बैलेंस,लेमन रेस, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल कंवरसिंह शास्त्री ने बताया कि शिक्षण कार्य के साथ साथ इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।