रादौर, 13 जुलाई (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल प्रिंसिपल कंवर सिंह शास्त्री द्वारा सभी विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा का महत्व समझाते हुए बताया गया कि हिंदू धर्म में गुरु का स्थान भगवान से भी पहले रखा गया है। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पहले गुरु का दर्जा प्राप्त महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था। इस विशेष पूर्णिमा तिथि पर गुरु की पूजा आराधना की जाती है। गुरु के माध्यम से ही हमें ज्ञान प्राप्त होता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्लोक सुना कर अपने अध्यापक गणों का आशीर्वाद प्राप्त किया।