रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मटका,बांसुरी व झूला सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट सजा के लिए चयनित विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य कंवरसिंह शास्त्री ने बताया कि यह पावन पर्व कृष्ण के जन्म के उत्सव के रूप में मनाया जाता है।