रादौर, 5 सितंबर (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मंजू रानी व प्रधानाचार्य कंवर सिंह शास्त्री ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्य कंवर सिंह शास्त्री ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वह विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करता है। हमारे शास्त्रों में गुरु शिष्य संबंधों के लिए अनेक कामनाएं की गई है।