रादौर, 14 सितम्बर (कुलदीप सैनी) : लाइक पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को हिंदी दिवस के महत्व बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक मंजू रानी ने बताया कि 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषा के महत्व और उसकी आवश्यकता को याद दिलाता है l उन्होंने कहा की 14 सितंबर 1949 के दिन ही हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिला था जिसके बाद से अब तक हर साल इस दिन को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।