रादौर, 14 सितम्बर (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव से एक 20 वर्षीय युवती लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि वह अपने साथ लाखों रूपए के सोने व चांदी के जेवर व करीब 80 हजार रूपए की नगदी भी ले गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि वह रिश्तेदारी में किसी कार्य से गए हुए थे। इस दौरान सुबह करीब 3 बजे उसकी बेटी घर से कहीं चली गई। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि गांव का ही राहुल उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। वह अपने साथ जेवर और नगदी भी ले गई।