रादौर, 25 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना स्थित पैट्रोल पंप के पास कुछ व्यक्ति लोहे का सामान चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन चौकीदार को आता देख वह मौके से फरार हो गए। चौकीदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में जसविंद्र सिंह ने बताया कि वह जय भगवान ठेकेदार के पास चौकीदार का कार्य करता है। पैट्रोल पंप के पास जेसीबी व अन्य लोहे का सामान पड़ा हुआ है। शाम करीब साढ़े 6 बजे वह ड्यूटी पर आया तो मौके पर थ्री व्हीलर खड़ा हुआ था। कुछ लोग थ्री व्हीलर में जैक व लोहे का गेट लोड कर रहे थे। उसे देख 2-3 व्यक्ति पास स्थित गन्ने के खेत में छिप गए। थ्री व्हीलर चालक को वह जानता है, वह भी थ्री व्हीलर को मौके पर छोड़ गन्ने के खेत में छिप गया।