रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने उपमंडल की वरिष्ठ बुजुर्ग महिला शांति देवी जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है उनके घर गांव पालेवाला पहुंच कर सम्मान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज उन्हें दिया जिसे उन्होंने सम्मानपूर्वक ग्रहण करके अपने घर पर तिरंगा फहराया। इस ध्वज को पाकर वरिष्ठ नागरिक व उनका परिवार भावुक हैं और आत्म विभोर हो रहे हैं, क्योंकि यह सम्मान उन्हें प्रथम बार प्राप्त हुआ है। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी इस सम्मान प्रतीक को स्वयं देने पहुंच रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त पार्थ गुप्ता व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।