रादौर, 7 सितंबर (कुलदीप सैनी) : महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में पोषण माह की शुरुआत विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रिंकू शर्मा ने की। प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि हमें कभी भी खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखना है तो हमें अपने खानपान व दिनचर्या पर भी विशेष ध्यान देना होगा। तभी हम अपने दैनिक कार्यो को आसानी से कर पाएँगे और स्वस्थ जीवन जिएगें। प्रोफेसर रिंकू शर्मा ने कहा कि पौष्टिक भोजन लेना सभी के लिए आवश्यक होता है। हमें जंक फूड से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और पौष्टिक आहार आहार लेना चाहिए। इस अवसर पर डा. निर्मला शर्मा, रितु बैनीवाल, रितू नरवाल, रीना व डा. सतपाल इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने पंहुची टीम की सूचनाएँ वायरल, 21 लाख रुपए का किया जुर्माना