रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में खंड रादौर के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय रादौर को स्वच्छता का पुरस्कार मिला है। जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय ने स्वच्छता की सभी श्रेणी में जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय को पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय की साफ सफाई एवं कूड़ा करकट के निपटान की सही रोकथाम करने पर यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए स्कूल के स्टाफ सदस्यों सहित सभी बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विद्यालय को पुरस्कार प्राप्त होने पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने भी बधाई दी है। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर के प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार, दीपिका रोहिल्ला, नीलम, सत्यपाल, मलकीत कौर, बबीता, सुषमा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।