रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव बकाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में विद्यालय प्रबंधन कमेटी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अनीता रानी तथा एसएमसी प्रधान जरीना ने की। कार्यक्रम में एबीआरसी मंजू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने बड़े प्रभावशाली ढंग से विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कमेटी को सुनिश्चित करना है की 14 वर्ष से कम आयु का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों का नामांकन बढ़ाने, प्रांगण में स्वच्छता, बालिका मंच, नशीली दवाइयों के दुष्परिणाम, मिलन प्रोग्राम, दुर्घटनाओं से सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अध्यापिका अनीता रानी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर नरेश कुमार, प्रमोद कुमार, उषा रानी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।