रादौर – वोटर लिस्ट से फर्जी वोटरों को बाहर किए जाने की जिला उपायुक्त से की मांग

43
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 18 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : गांव दूधला पंचायत की वोटर लिस्ट में शामिल फर्जी वोटरों को बाहर किए जाने की शिकायत को लेकर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिला। ग्रामीणों का कहना है कि मामले को लेकर वह कई बार शिकायत कर चुके है। जिस पर निरीक्षण भी हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी फर्जी वोटरों को वोटर लिस्ट से बाहर नहीं किया जा रहा है। जिससे पंचायती चुनाव प्रभावित हो सकता है। उन्होंने मांग की कि चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में संशोधन किया जाए।
ग्रामीण आज्ञाराम दूधला, विशाल, रजनीश, अकुंश, श्योराम, फूलवती, वेदप्रकाश, सुरेश कुमार, रामकुमार, संतोष देवी, सुभाष, रिषीपाल, सतीश कुमार इत्यादि ने कहा कि उनके गांव के वार्ड नंबर सात, आठ व नौ में करीब 90 से अधिक वोट फर्जी है। जिसको लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी। यह ऐसे वोटर है जिनका गांव से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। कुछ लोगों ने अपने नीजि स्वार्थ के लिए उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करवाया है। जबकि इनके न तो गांव में कोई मकान, प्लाट व खेती की जमीन तक नहीं है। उनकी शिकायत पर इस वोटर लिस्ट का  निरीक्षण भी किया जा चुका है। जिसमें 81 वोट अवैध पाए गए है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इन वोटरों को वोटर लिस्ट से बाहर किए जाने की कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव नजदीक है। ऐसे में अगर पुरानी वोटर लिस्ट पर चुनाव होता है तो इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। इसलिए चुनाव से पहले इस वोटर लिस्ट में संशोधन किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि चुनाव से पहले इस वोटर लिस्ट में संशोधन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here