रादौर,23 मार्च (कुलदीप सैनी) : इंकलाब मंदिर में बुधवार को शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के हल्का अध्यक्ष रूपेश पलाका के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने शहीदों को नमन किया। इस अवसर रुपेश ने कहा कि शहीदों की शहादत से ही हम सभी देशवासी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों ने देश की आजादी के लिए हंसते-2 फांसी के फंदे को चूमते हुए अपना बलिदान दे दिया था, ऐसे वीर बलिदानियों को देश कभी नहीं भूल सकता और भूलना भी नहीं चाहिए।