रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव गुमथला राव स्थित इंकलाब मंदिर में 1857 की क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडे का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह ने की। इस अवसर पर सोसायटी सदस्यों ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश हित में कार्य करने का प्रण लिया।
अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा कि शहीद मंगल पांडे का जन्म 1827 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में एक साधारण ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वर्ष 1849 में 22 वर्ष की उम्र में वह ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए। उन्होंने जमकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विरोध किया। सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल भी शहीद मंगल पांडे ने ही बजाया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारी हमारे व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के युवा देशहित में अनेक कार्य कर सकते है। युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने चाहिए। हमें शहीदों के बलिदान व शौर्य को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर मा. रतन सिंह, मनीष कुमार, एडवोकेट सर्वजीत सिंह, पंकज व सोनू इत्यादि मौजूद रहे।