रादौर, 1 जून (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष संदीप संखेड़ा के नेतृत्व में आज दर्जनों किसान जींद के गांव गुलकनी में आयोजित किसान शहीद संकल्प दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर संदीप संखेड़ा ने बताया कि गांव आंदोलन के दौरान शहीद हुए 13 किसानों की याद में स्मारक का निर्माण भी किया जाएगा। शहीद समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत तथा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष रतन मान सहित पूरे प्रदेश के किसान नेता भाग लेंगे। संखेड़ा ने बताया कि वहां पंचायत में किसानों के अधिकार और उनकी सुरक्षा के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे। क्योंकि अभी तक किसानों के बिल वापसी के बाद जो वादे सरकार ने किए थे। उन पर अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे किसानों में जबरदस्त रोष बना हुआ है। इस अवसर पर राहुल संधाए, सुभाष हरतोल, महिंद्र सुड़ैल, रोहित हरतोल, उदय सिंह कुंजल, विनोद डांगी,अशोक डांगी कांजनू, यशपाल चमरोड़ी, बंटी राणा कुंजल, परमजीत कुंजल, मदनलाल काजंनु, विनोद कुमार, गुरदयाल सिंह जुब्बल, औमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।