रादौर, 25 मार्च (कुलदीप सैनी) : भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत शामली से अम्बाला तक बनने वाले छह मार्गीय ग्रीनफिल्ड हाइवे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को शहर की शहीद उधमसिंह काम्बोज धर्मशाला में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया से जुड़े अधिकारियो के समक्ष किसानों व स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याए व आपत्तियां को रखा। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर भी विशेष रूप से मौजूद रही।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर निर्मल कुमार ने बताया कि किसी भी हाईवे को बनाने से पहले जन सुनवाई अनिवार्य है, उसके बाद ही कोई निर्माण का कार्य शुरू किया जा सकता है। आज लोगों ने पर्यावरण व अपनी अन्य समस्याएं रखी है, उसकी वीडियो ग्राफ़ी की गई है, जिसे मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। गांव पोटली के किसान जरनैल सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा जो आपत्तियां आज दी गई है, उनका नेशनल हाईवे द्वारा लिखित में जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए हाईवे बनने के बाद बिजली,पानी व रास्ते दिए जाए। इसके अलावा किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए।