रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) : स्वराज शिशु निकेतन की प्रिंसिपल रेनू शांडिल्य को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्यों के लिए जीएसएलसी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। सोनीपत की ऋषि हुड यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रिंसिपल रेणु शांडिल्य ने बताया कि वह स्वराज शिशु निकेतन में पिछले 26 वर्षों से कार्यरत हैं और उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है, कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।