रादौर, 26 जुलाई (कुलदीप सैनी) : शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रादौर के प्राचीन शिव मंदिर अंधेरिया बाग, खेड़ा मोहल्ला स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर के अलावा गांवो में बने शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्री नागेश्वर धाम दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट रादौर में भगवान नागेश्वर का महाभिषेक किया गया। स्वामी महेशाश्रम महाराज के शिष्य धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि सावन के चतुर्दशी तिथि को ही भगवान शिव को जल चढ़ाने का शास्त्रों में वर्णन है। इसलिए चतुर्दशी तिथि को ही शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। जिसको शिव चौदस भी कहा जाता है।