रादौर, 7 सितंबर (कुलदीप सैनी) : सिद्धि विनायक क्लब की ओर से आयोजित करवाए जा रहे गणपति उत्सव का समापन हो गया। समापन अवसर पर आज शहर में गणपति की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। इस दौरान गणपति के दीवाने क्लब की ओर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। गणपति के दीवाने क्लब के सदस्य सुमित पंडित ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है। यह कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा भी देते है। इसलिए समाज में समय समय पर इस प्रकार के आयोजनों का होना जरूरी है।