रादौर, 27 सितंबर (कुलदीप सैनी) : न्यू कृष्णा रामलीला क्लब व महावीर रामलीला क्लब द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में सोमवार की रात्रि पार्षद महिंद्र पाल टीना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिंद्रपाल टीना ने कहा कि श्रीराम के जीवन से हमें जीवन जीने की कला का अनुभव होता है। इससे हमें जीवन के हर पहलू को समझने का मौका मिलता है। इसलिए हमें श्रीराम के चरित्र को जीवन में सार्थक करना चाहिए। पार्षद महिंदरपाल टीना ने रामलीला के आयोजन पर दोनों क्लब के सदस्यों को बधाई दी व अपनी और से दोनों क्लब को बीस हजार रुपए की राशि भेंट की। इस अवसर पर प्रधान गुरदयाल सैनी, रामकुमार सैनी, सुंदर लाल सैनी, संजय भाटिया, सुभाष बापौली, मामचंद रिंकू, पूर्णचंद, संगतराम, मनोज कुमार, हर्ष इत्यादि मौजूद रहे।