रादौर – श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला करवाएं ग्रामीण – चौहान  

187
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 10 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : उपमंडल के गांव एमटी करहेड़ा में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांव के सरपंचो व गणमान्यों व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से पहुंचे डॉ. आरएस चौहान ने कहा कि वे क्षेत्र के बच्चों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में दाखिला करवाए यह भारत का पहला सरकारी कौशल विश्वविद्यालय है।  इसकी कल्पना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से की है। जिसको पंख लगाने का श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है। वही इसे धरातल पर लाने का काम हमारे कुल-पति राज नेहरू की देखरेख में चल रहा है। यह कार्य दूधोला ज़िला पलवल में ८३ एकड़ की भूमि पर विश्व स्तरीय ढंग से चल रहा है। डा. आरएस चौहान ने कहा कि वो यमुनानगर के गाँव के लोगों को इस पहल की ओर आकर्षित करने आए हैं। यहाँ पर इस साल लगभग ३१ वोकेशनल कोर्स में दाखिला चल रहा है। यहाँ के सभी कोर्सेज़ औद्योगिक जगत से भी जुड़े हुए हैं। जिसमें उनको स्टाइपेंड मिलता है और उनकी फीस बहुत कम है। इन विभिन्न कोर्सेज़ की जानकारी के लिए वेबसाइट – www.svsu.ac.in पर भी जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर लाड्डी राणा, भूषण राणा, करम सिंह, पलेवाला से  गुल्लू राणा, वासुदेव प्रताप, अमित कंबोज व अनूप गोराशी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here