रादौर, 18 जनवरी (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव संधाला के पास यमुना नदी के किनारे उस समय सनसनी फैली गई, जब किनारे के निकट मिट्टी से सनी एक 2 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही जठलाना पुलिस मौक़े पर पहुँची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि बच्ची ने क्रीम रंग की गर्म फ्रॉक, पीले रंग की पजामी,गले में काले रंग का धागा और पैरों में ब्राउन रंग के जूते पहने हुए हैं। फिलहाल बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आस पास के थानों में है इस बारे सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करा डेड बॉडी को शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस यमुनानगर में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है।