रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका अधिनियम 1973 के अंतर्गत नियम 4 के अधीन किए गए प्रावधान के अनुसार 1 जनवरी 2022 को योग्य तिथि मानकर संशोधित मतदाता सूचियां दावे व आपत्तियां जारी कर दी गई है। नपा सचिव जतिंद्र शर्मा ने बताया कि नपा के सभी वार्डो की मतदाता सूचियों के आरंभिक प्रकाशन की तिथि 23 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। मतदाता सूची संबंधी आपत्तियां एवं दावे 3 सितंबर 2022 को प्रस्तुत किए जा सकेगें। इसी प्रकार मतदाता सूची के दावे एव आपत्तियां पुन: निरीक्षण प्राधिकारी को 9 सितंबर तक अंतिम रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगें। रिवाईजिंग अथोरिटी की ओर से सभी प्रकार की आपत्तियां एवं दावों का निपटान 22 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। उपायुक्त के पास पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेशों के विरूद्ध 29 सितंबर 2022 तक अपील दायर की जा सकेगी। उपायुक्त द्वारा सभी दांवो एवं आपत्तियों व दावों के निपटान की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर 2022 निर्धारित की गई है। जिसके बाद फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 अक्तूबर 2022 को किया जाएगा।