रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : एसके मार्ग पर अल सुबह गांव नंदपुरा के समीप एक भूसे से लदा ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल को तोड़ता हुआ पेड़ों से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दिन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्राली में लदे भूसे को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया। हादसे से बिजली निगम को भी नुकसान पहुंचा है। बता दे कि ओवरलोड वाहनों के कारण इस प्रकार के हादसे लगातार इस मार्ग पर हो रहे है। लेकिन अभी तक प्रशासन इन वाहनों पर कोई अंकुश नहीं लगा पाया है। कहने को तो विभाग की ओर से ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की जा रही है। लेकिन यह केवल नाममात्र ही है। जिससे ओवरलोड वाहन चालक धड़ल्ले से सड़कों से गुजर रहे है और हर दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे है। ओवरलोड वाहनों के कारण कई लोग अपनी जान भी गवां चुके है। लोगों की मांग है कि इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाया जाए।