रादौर – सड़क नवीनीकरण के कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप, ग्रामीणों ने की नारेबाजी 

54
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 18 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : दामला – हाफिजपुर सड़क नवीनीकरण के कार्य में ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। जिसको लेकर उन्होंने सरकार व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और निर्माण कार्य में बरती जा रही सामग्री की जांच करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत के चलते वर्षो बाद बन रहे इस मार्ग में खानापूर्ति करते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। नई बनी सड़क की हालत ऐसी है कि वह कुछ ही घंटो में उखड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सड़क निर्माण कार्य दोबारा सही मापदंडो से नहीं किया गया तो ग्रामीण धरने पर बैठेेगें और जाम लगाएगें।
ग्रामीण अनेज कांबोज, राजबीर नंबरदार, जोनी, अरूण, नरेश, पंकज, सुरेंद्र, महिंद्र, जसमेर सिंह व बलिंद्र का कहना है कि करीब 10 वर्षो बाद विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन वर्षो बाद भी हो रहे इस कार्य में विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके तहत ठेकेदार ने रातो रात सड़क का निर्माण कर दिया। यह निर्माण कार्य ऐसा है कि कुछ घंटो के वाहनों के दबाव को भी नहीं झेल पाया। सड़क की सारी बजरी निकल कर बिखर चुकी है। जहां बची है वहां अगर एक हल्की सी ठोकर लगाई जाए तो वह तभी उखड़ जाती है। इस कार्य की अगर जांच की जाए तो उसमें भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हो सकता है।
वही इस बारे पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अभिषेक ने कहा कि निर्माण कार्य अभी चल रहा है। रात्रि को कार्य के दौरान देरी हो जाने के कारण अभी सीलकोट नहीं लग पाया। जिससे यह समस्या आई है। ठेकेदार को इस बारे बोल दिया गया है। सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सड़क को उचित मापदंडो के अनुसार ही बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here