रादौर, 31 अगस्त (कुलदीप सैनी) : ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सतीश शर्मा के नेतृत्व में नपा के नवनियुक्त सचिव जतिंद्र शर्मा से मिला और उनके सचिव का पदभार संभालने पर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाज के लोगों ने रादौर के रूके हुए विकास कार्यो को पूरा करवाने की मांग की। जिस पर सचिव जतिंद्र शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर ही समस्याओं को दूर करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूके विकास कार्यो को करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर एनके शर्मा, रविंद्र शर्मा, कमल नैन, सोमदत्त, बबली शर्मा व धर्मबीर शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।