रादौर, 25 अगस्त (कुलदीप सैनी) : सरकारी अस्पताल रादौर में बुधवार को स्वास्थ्य कल्याण समिति (एसकेएस) की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएमओ रादौर डॉ. विजय परमार ने की। बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अस्पताल के नए बनाए जा रहे भवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं महामारी को लेकर क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द वैक्सीन के टीके लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर रेडक्रास की पर्ची रादौर में ही काटने की व्यवस्था किए जाने की मांग की। जिससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रेडक्रास की पर्ची कटवाने के लिए यमुनानगर न जाना पडे। इस अवसर पर डॉ. पल्लवी मार्य, एमसी भगवतदयाल कटारिया, डॉ. बिमल गर्ग, जसवंत सिंह बंचल, रोशन लाल सैनी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।