रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने आईकॉनिक स्थान टोपरा कलां की बाइक तिरंगा यात्रा की। महाविद्यालय से तिरंगा रैली को हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कई गांव से गुजरती हुई अशोक चक्र टोपरा कलां पर जाकर सम्पन्न हुई। जहां पर स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे लगाते हुए अशोक चक्र को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि हमें आजादी के पर्व को भी त्योहारों की तरह मनाकर आजादी के मतवालों को याद करना चाहिए।इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप, विनोद सिंगला , डॉ. बलदेव सैनी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार, प्रोफेसर सतपाल, वरिष्ठ प्राध्यापक संजीव गांधी, डॉ. रिंकू शर्मा, नरेश कुमार, निर्मला , दर्शन सिंह, रितु बेनीवाल, रितु नरवाल, रीना, शमां, डाॅ कुलदीप सिंह, मंगल सिंह, डॉ अमित, डॉ रामास्वामी, गौरव सैनी, डॉ ललिता शर्मा नैंसी इत्यादि उपस्थित रहे।