रादौर – सरकारी कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम

75
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 14 मई (कुलदीप सैनी) : ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि जिन देशभक्तों के त्याग और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई, उन सभी शहीदों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने गीतों, कविताओं और नृत्य कला के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आइसीइआरटी के चेयरमैन डॉक्टर संदीप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत माता की संतान हैं। धर्म जाति से ऊपर उठकर मां भारती के प्रति समर्पित रहे । इस अवसर पर डॉक्टर संजीव गांधी, नरेश पाराशर, डॉ दर्शन सिंह,प्रोफेसर गौरव सैनी, प्रोफेसर शमा, प्रोफेसर रितु बेनीवाल, प्रोफेसर रितु नरवाल, प्रोफेसर रीना व अन्य सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here