रादौर, 8 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। सफाई के दौरान इक्ठ्ठा हुए प्लास्टिक, पॉलिथीन व वेस्ट मटेरियल को नपा कर्मचारियों के सहयोग से डिस्पोज ऑफ किया गया। एनएसएस वालंटियर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होती है। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी रिंकू शर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां महाविद्यालय में आयोजित होती रहती हैं, जिससे विद्यार्थियों में आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है। सभी विद्यार्थी एक दूसरे का सहयोग करते हैं।