रादौर – सरकारी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया एन.एस.एस दिवस

32
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 24 सितंबर (कुलदीप सैनी) :ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में एन.एस.एस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दो स्वयंसेवक व एक एसोसिएट प्रोफेसर सतपाल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी गए। जहां कालेज के उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने छात्र जीवन में स्वयंसेवक बनते हैं वह आजीवन स्वयंसेवक ही रहते हैं। वे हमेशा ही दूसरों की सहायता करते हैं। एनएसएस सामाजिक सेवा से जुडऩे का एक सशक्त माध्यम है। एनएसएस प्रभारी डा. रिंकू शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन से ही अगर कोई सामाजिक सेवा से जुडऩा चाहता है तो एनएसएस एक प्रबल माध्यम है। यह व्यक्ति के जीवन में निखार भी लाती है और उसे जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी करती है। डा. नरेश कुमार ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवक होना अपने आप में गर्व का विषय है। हमें हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। मौके पर कालेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here