रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से गांव रादौरी में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव के लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा हर घर तिरंगा लगाए जाने की मुहिम के बारे जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्राम अधिकारी डा. रिंकू शर्मा ने की। रिंकू शर्मा ने कहा कि देश में एकता व अखंडता का माहौल बना रहे इसके लिए हम सभी को इस मुहिम के साथ जुडऩा चाहिए और अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाना चाहिए। प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी का पर्व पूरे देशवासियों के लिए एक गर्व का विषय है। इस दिन हमें अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा मिला था और आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। इसलिए हमें इस दिन को भी अन्य त्यौहारों की तरह धूमधाम से मनाना चाहिए।