रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) :भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने 21 अगस्त को रंजीतपुर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर दामला, खुदी, जयपुर, अलाहर, कांजनू, बकाना पलाका, बैंडी, खजूरी, कुंजल, बुबका इत्यादि का दौरा किया। रादौर में साहिल सेतिया के कार्यालय पर पत्रकारों से बाचतीत करते हुए सुभाष गुर्जर ने कहा कि जुमला मालकान तथा देह शामलात जमीन, किसानों की जमीन है। लेकिन सरकार कोर्ट के माध्यम से इस जमीन को छीनना चाहती है। सरकार की नीतियां किसानों को बर्बाद करने वाली है। लेकिन भारतीय किसान यूनियन किसानों कि1 इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं होने देगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रतनमान 21 अगस्त को सुबह 9 बजे रादौर में साहिल सेतिया नंबरदार कार्यालय पर ब्लाक रादौर की कार्यकारिणी का गठन भी करेंगे। उसके बाद रंजीतपुर के सरस्वती पैलेस में एक किसान महापंचायत में पहुंच कर कर्जा मुक्ति आंदोलन शुरू करने के बारे रणनीति तैयार करेगे। मौके पर जयपाल चमरोडी, अशोक डांगी, स.रविंद्र पाल सिंह, साहिल सेतिया, विनोद डांगी, मनमोहन सिंह औजला, उदयसिंह कुंजल, धर्मवीर अमलोहा, महेंद्र सिंह चंमरोडी, पवन गोयल दामला, विनोद कांबोज इत्यादि मौजूद रहे।