रादौर – सरकार की योजनाओं का विरोध करना विपक्षी पार्टियों की बनी आदत – अजय चौहान 

18
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 18 जून (कुलदीप सैनी) :  सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध करना विरोधी राजनीतिक पार्टियों की आदत बन चुकी है। क्योंकि जनता को सरकार की योजनाएं पसंद आ रही है और यह बात विपक्षी पार्टियों को गले से नहीं उतर रही है। 8 साल में जब भी सरकार ने कोई भी योजना की घोषणा की तुरंत विपक्षी दलों ने जनता को गुमराह करने का प्रयास किया और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी। अग्निपथ योजना को लागू किए जाने की घोषणा के बाद युवाओं को जिस प्रकार भड़काने का कार्य किया जा रहा है वह सब विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की देन है। यह शब्द वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह चौहान ने कहे। उन्होंने कहा कि यह अग्निपथ योजना युवाओं व देशहित में एक बेहतर योजना है। विश्व के 30 देशों में इस प्रकार की योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना में शामिल युवा को 4 सााल में कुल 11 लाख 72 हजार रूपए वेतन व 4 साल के बाद इतना ही पैसा अलग से दिया जाएगा। 4 साल का अनुभव भी युवाओं को मिलेगा। इस चार साल के अनुभव के आधार पर युवा सेना में स्थाई नौकरी भी प्राप्त कर सकते है और अन्य संस्थानों में भी उनके लिए नौकरी के अवसर खुलेगें। जिस युवा को नौकरी नहीं मिल पाएगी उसे 4 साल के बाद इतना पैसा सरकार की ओर से मिलेगा कि वह अपना खुद का रोजगार भी स्थापित कर सकेगा। यह युवाओं को अनुशासन सीखने और देशसेवा करने का एक मौका है। आज इसका जो लोग विरोध कर रहे है वह ऐसे लोग है जिन्हें देशहित नहीं बल्कि अपने स्वार्थ सवोंपरि दिखाई देेते है। केंद्र सरकार ने भी यह फैसला लिया है। आज देश में जिस प्रकार का माहौल विरोधी ताकतों की ओर से बनाया जा रहा है उसमें यह फैसला अपना एक अहम रोल अदा करेगा। अग्निपथ योजना से देशभक्त युवाओं की पहचान करने में मदद मिलेगी। इससे युवाओं के देशभक्ति की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा। अगर सेना में देशभक्त युवा जाएगें तो देश को अधिक मजबूत रखा जा सकेगा। आज कुछ राजनीतिक लोग वोट की राजनीति में उलझ कर देशहित से भी किनारा कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here