रादौर – सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाने का किया जा रहा प्रयास  – सांसद 

38
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 23 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरकारी अस्पताल रादौर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में विभाग की ओर से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए 18 स्टॉल लगाए। जिन पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने हर प्रकार की बीमारी की जांच कर मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। एसएमओ रादौर डॉ. विजय परमार के नेतृत्व में आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेले में 760 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई।

      इस अवसर पर  ने कहा कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना काल में बनाई गई वैक्सीन इसका मजबूत प्रमाण है। जिसके बलबूते न केवल देश के लोगों को आपात स्थिति में वैक्सीन उपलब्ध हो पाई है वहीं अन्य देशों के लोगों को भी वैक्सीन देने का कार्य किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे है। जिसका लाभ क्षेत्र के हजारों लोगों को मिल रहा है। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश की जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है और भाजपा पर जनता का विश्वास अडिग हो रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ धरातल पर लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर एसडीएम रादौर दिलबाग सिंह, मानसिंह आर्य, डॉ. पल्लवी मार्या, तहसीलदार सुरेश कुमार, अजय सिंह चौहान, थाना रादौर प्रभारी रामकुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ रवि नायक, बीडीपीओ राज सिंह, सतीश सैनी,सुशील बत्रा, हैप्पी खेडी, भगवत दयाल कटारिया, मुकेश अरोड़ा मक्की व मंगतराम बठला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here