रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों को सरकार की ओर से चलाई गई योजना के तहत टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में निवर्तमान ब्लॉक समिति चेयरमैन शशि दुरेजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और छात्रों को टैबलेट बांटते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल निर्मल सयाल ने की।
इस अवसर पर शशि दुरेजा ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से टेबलेट वितरण योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को टैबलेट दिए जा रहे है। ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे भी नीजि स्कूलों के छात्रों का मुकाबला करते हुए आगे निकल सके। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बच्चे जब अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करे तो उनके पास इतना कौशल होना चाहिए कि वह अपने भविष्य को दिशा देने में खुद ही सक्षम हो। इसलिए स्कूलों में कौशल विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल अध्यापकों के अलावा वेद दामला व सुशील कुमार भी मौजूद रहे।