रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) सरकारी स्कूल बंद किए जाने के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव रतनगढ़ नंदपुरा में ग्रामीणों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता कर्मवीर बूटर ने की जबकि राष्ट्रीय परिषद सदस्य नरेश लाल कांंबोज भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कर्मवीर बूटर व नरेश कांबोज ने कहा कि सरकार गांव की शामलात जमीन और सरकारी स्कूलों को बेचने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार ने जिले के 22 स्कूलों को बंद करने का काम किया है। एक ओर तो सरकार शिक्षा नीति को बेहतर करने का ढकोसला कर रही है वहीं दूसरी ओर स्कूलों को बंद करने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार तानाशाही सरकार है। जिसका आम आदमी पार्टी पूरजोर विरोध करेगी। इस अवसर पर सतीश शर्मा धौडग़, कुलविंदर कौर, हुकूमत दहिया, पूर्व सरपंच चौधरी गजे सिंह, नाथीराम कांबोज, रघुवीर नंबरदार, सुदेश सभापुर, अनिल प्रजापति, प्रीतम सिंह रूपौली, जयकिशन शर्मा, अमरजीत शर्मा, महेंद्र सिंह, राजपाल, सुरेंद्र जुब्बल, कपिल पंडित, शिव कुमार शास्त्री, रूपेश पलाका, बलवंत सिंह, पवन कांबोज, धर्मपाल इत्यादि मौजूद रहे।