रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सांप के काटने के बाद नीजि अस्पताल में उपचाराधीन चल रहे गांव संधाली निवासी किसान संदीप कुमार (32)की मौत हो गई। जिससे संदीप के परिवार व गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में परिजनों के ब्यानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की है। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 10 जुलाई की रात गांव संधाली निवासी किसान संदीप कुमार खेत में पानी देने के लिए गया था। इस दौरान वहां उसे जहरीले सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संंदीप कुमार दो बच्चों का पिता था।