रादौर, 16 फरवरी (कुलदीप सैनी) : स्कूटी पर कावड़ लेकर जा रहे एक कावडिय़ें की ट्रक से टकराने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क किनारे जमा मिट्टी में स्कूटी के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि धोबी मोहल्ला, कुरूक्षेत्र निवासी करीब 50 वर्षीय सुरेश कुमार स्कूटी पर कावड़ लेकर हरिद्वार से वापिस लौट रहा था। जैसे ही वह एसके मार्ग पर सांगीपुर नाके से आगे पहुंचा तो उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और साइड से गुजर रहे ट्रक से जा टकराई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।