रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल रिसर्च ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में साइबर अपराध व सुरक्षा विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने की। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने पर रजत गुलिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता ने छात्रों को साइबर अपराधों व उनसे बचने के उपायों के बारे विस्तार से जानकारी दी।
रजत गुलिया ने कहा कि गृह मंत्रालय की तरफ से हर महीने के पहले बुधवार को जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पुलिस विभाग द्वारा छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि युवा न केवल खुद इससे सर्तक रहे बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करे। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध दो प्रकार के होते हैं। प्रथम सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से व द्वितीय फाइनेंशियल फ्रॉड, जो एटीएम, यूपीआई व डिजिटल माध्यम से होते हैं। इन सब से सुरक्षा के लिए हमें किसी से अपना ईमेल पासवर्ड, एटीएम पिन व यूपीआई पिन शेयर नहीं करना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो वह 1930 या डायल 112 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। ताकि अन्य लेनदेन को तुरंत रोका जा सके। इस दौरान छात्रों ने भी उनसे कुछ सवाल सांझा कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन इंदू जिंदल, डा. लक्ष्य अग्रवाल, हरप्रीत कौर, संजय पुंडीर, डा. पूजा अरोड़ा इत्यादि मौजूद रहे।