रादौर, 12 सितंबर (कुलदीप सैनी) : गांव किशनपुरा दामला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 300 लोगों की आंखे जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर की अध्यक्षता आप नेता सतीश शर्मा धौड़ंग, शेर सिंह गुर्जर व जोगिंद्र सिंह ने की। डॉ. दीक्षित, मोहित, नितिन, मोनिका व मेघा ने अपनी टीम के साथ रोगियों की आंखें जांची।
सतीश शर्मा धौडग़ ने कहा कि इस प्रकार के शिविर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सहायक होते है। क्योंकि डॉक्टर के पास जाने के लिए गरीब लोग काफी देरी करते है। जिससे उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इन शिविरों में वह डॉक्टर की सलाह लेकर जल्द ही अपना इलाज शुरू कर सकते है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से समाज में आपसी भाईचारे व प्रेम की भावना भी बढ़ती है।