रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : खेड़ा मोहल्ला में एक परचून की दुकान में कोल्डड्रिंक लेने के बहाने आए अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार युवक एक दुकान से गल्ले में रखी नकदी चोरी कर फरार हो गए। बाइक सवारों की तस्वीरें गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
प्रभावित दुकानदार पालाराम ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है, उसकी दुकान पर एक नकाबपोश युवक कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए आया। जब वह दुकान में रखे फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गया। इसी दौरान युवक उसके गल्ले में रखी करीब एक हजार रुपए की नकदी चोरी कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उसने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला हैं कि बाइक पर तीन युवक आए थे, जिनमे से दो बाहर बाइक लेकर खड़े थे ओर चोरी कर फरार हो गए। दिनदिहाड़े चोरी की घटना से साफ है कि अब चोरों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके है। शहर में दुकानदारों के साथ पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।