रादौर – सामूहिक रूप से साधना करने से मिलता है कई गुना फल  – मेहता

3
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 20 जून (कुलदीप सैनी) : भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तिपीठ के तत्वावधान में पंजाबी धर्मशाला में मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शंखनाद के साथ किया गया। मंच संचालन टीम प्रमुख सतप्रकाश ने किया। समापन बेला पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मेहता ने लोगों को संबोधित करते कहा कि जब एक साथ सामूहिक रूप में सैकड़ों भक्त कोई साधना करते हैं तो उसका कई गुना फल प्राप्त होता है। इसलिए महाआरती में अवश्य शामिल होना चाहिए। हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने है कि धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा एवं मानवता की सेवा करने की भावना उनके मन में कूट-कूटकर भर सके और हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे सके। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कांबोज ने कहा कि यदि हमारा राष्ट्र सुरक्षित है, तो धर्म भी सुरक्षित रहेगा। देश को पूर्णतया नशा मुक्त मांसाहार मुक्त बना कर ही हम बहुमुखी विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर किताब सिंह मोर, राजेंद्र भटली, सतीश, बलवंत चमरोडी, शेरसिंह, राजेश बुबका, बीरबल बरहेडी, तेजपाल, सुभाष सैनी, प्रमोद गुप्ता, रायसिंह सैनी, दीवान मंधार, रमेश आहुजा इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here