रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सावन के पहले सोमवार के दिन प्राचीन शिव मंदिर अंधेरिया बाग रादौर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने स्वयं स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सावन के पहले सोमवार के महत्व के बारे बताते हुए आचार्य इंदू भारद्वाज ने कहा कि
भगवान शिव की आराधना के लिए सावन माह का विशेष महत्व है। लेकिन सावन माह में सोमवार का दिन अपने आप में खास महत्व रखता है, क्योंकि सोमवार भगवान शिव का दिन माना गया है। आज सावन का पहला सोमवार है, जिससे शिव भक्तों में खास उत्साह देखा जा रहा है। आज के दिन भगवान शिव का दूध, दही से अभिषेक कर बेलपत्र, शमी पत्र अर्पित करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। महामृत्युंजय जप और व्रत करने से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।