रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : एक सिक्योरिटी सर्विस संचालक ने अपने पास कार्य करने वाले एक युवक पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 323, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जठलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खजूरी निवासी सतेंद्र राणा ने बताया कि उसकी प्रशिक्षित सिक्योरिटी सर्विस के नाम से फर्म है। उसके पास गांव पालेवाला का युवक सत्यम बतौर सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ था, जिसकी बहादुरपुर फैक्ट्री में ड्यूटी थी। सत्यम का 14 दिन का 4200 रूपए वेतन उसके पास बकाया था। जिसे लेने के लिए वह उसके गांव आया तो उसने उसे 2 हजार रुपए दे दिए और कहा कि बाकी के पैसे वह उसे कुछ दिन में दे देगा। इस बात पर वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उसने विरोध किया तो सत्यम ने उसे देशी कट्टा भी दिखाया।