रादौर, 8 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए साप्ताहिक बैठक का आयोजन एमिनेंट पर्सन नरेंद्र राणा गोलनी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की 15 शिकायतों व समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें न आए इसके लिए नीति बनाए।
अधिवक्ता नरेंद्र राणा ने बताया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए सरकार प्रयासरत है, जो भी शिकायतें आ रही है उनका या तो समाधान किया जा रहा है अगर अधिकारी व कोई भी कर्मचारी इन समस्याओं के समाधान में कोताही बरत रहा है उसकी रिपोर्ट सीएम कार्यालय में दी जा रही है। अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर अगर कोई शिकायत आती है तो उसको भी गंभीरता से लेते हुए उस पर रिर्पोट की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि सरकार ने जिस उद्देश्य को लेकर इस योजना की शुरुआत की है वह सार्थक हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके।