रादौर,22 मार्च : (कुलदीप सैनी) : गांव पलाका में सीवरेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सीवरेज की समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की है। एसडीएम को सौपे ज्ञापन में गांव पलाका निवासी पाल सिंह, जरनैल सिंह, तेजपाल, कुंदन, धर्मबीर, अजय कुमार, रुपेश काम्बोज आदि ने बताया कि गांव पलाका में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन डाली गई थी। सीवरेज सफाई न होने के कारण गंदगी से अटे पड़े है। जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। वहीं सीवरेज बिछाने का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। सीवरेज से गंदा पानी गलियों में खड़ा रहता है। जिससे मच्छर- मक्खी पनपने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं सीवरेज का गंदा पानी ग्रामीणों के घरों के पास खड़ा होने से घरों में दरार पड़ना शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीणों को घर ढहने का खतरा बन गया है। इस बारे ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देकर सीवरेज की समस्या का समाधान करवाया जाए।
-
Read Also| रादौर – 25 को केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ चंडीगढ़ में होगी किसानों की महापंचायत – रतनमान